IPL 2023 कौन सी टीम जीती | Winner of 2023 IPL Match

2023 IPL मैच किस टीम ने जीता 2023 का IPL मैच का फाइनल 29 मई 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इंडियन प्रीमियम लीग के schedule के हिसाब से 2023 का फाइनल मैच 28 मई को खेला जाना था लेकिन उस समय यहां पे बारिश होने लगी जिसकी वजह से मैच को स्थगित कर के एक दिन आगे बढ़ा के 29 मई 2023 को करना पड़ा। 2023 IPL का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बिच खेला गया। इस दिन भी मैच के दौरान बारिश शुरू हो गयी थी जिससे मैच बहुत प्रभावित हुवा। बारिश के बाद मैच थोड़ा देर से शुरू हुआ जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता लेकिन इसने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। गुजरात टाइटंस पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आयी और 20 ओवर में 4 विकेट्स गंवा के 214 रन बनाई। गुजरात की तरफ से सबसे ज़्यादा रन साई सुदर्शन (96 रन) ने बनाए उसके बाद दूसरे नंबर पर ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ि थे रिद्धिमान साहा जिन्होंने 54 रन बनाये। बारिश की वजह से मैच बाधित हुआ जिसके वजह से इसमें संशोधन करना पड़ा। संशोधन के बाद चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला मैच को जितने के लिए। Innings (पारी)...