अमेरिका के पहले राष्ट्रपति | The first president of America

अमेरिका के पहले राष्ट्रपति कौन थे अमेरिका एक विकसित और शक्तिशाली देश है। इसमें कोई शक नहीं की यह पूरी दुनिया पर किसी न किसी फील्ड में राज करता है और आए दिन हर किसी को चुनौती देता रहता है। लेकिन यह पहले ऐसा नहीं था यह भी किसी दूसरे देश की गुलामी कर चूका है। लेकिन दूसरे देश की तरह इस देश में भी क्रन्तिकारी लोग हुवे और क्रन्तिकारी आयी जिससे यह गुलामी की चुंगल से आज़ाद हुआ। फिर यह देश पीछे मुड़ के नहीं देखा और प्रगति के नई मिसाल कायम करते गया। फिर यहां चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई ताकि एक नेता मिले जो देश के विकास के लिए अच्छे विचार करे और देश की उन्नति करे। फिर यहां प्रेजिडेंट के लिए चुनाव हुवा जिसके पहले प्रेसिडेंट बने George Washington . इनका जन्म सन्न 1732 में हुवा था। इन्होने सैन्य कला और पश्चिमी विस्तार का अनुसरण किया। 1759 में अमेरिकी क्रांति के प्रकोप तक इन्होने माउंट वर्नोन के आसपास अपनी भूमिका का प्रबंध किया और वर्जिनिआ हाउस ऑफ़ वर्गेसिस में सेवा की। इन्होने एक विधवा से शादी की और खुद को एक व्यस्त और सुखी जीवन के लिए समर्पित कर दिया। 1775 में फिलाडेल्फिया में महाद्व...