IPL का पहला शतक | first century in IPL

 IPL में पहला शतक किसने बनाया



आईपीएल में पहला शतक Brendon McCullum ने रॉयल चैलेंजर बंगलुरु के खिलाफ 18 अप्रैल 2008 को कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बंगलुरु में बनाया था। 
इनका जन्म 27 सितम्बर 1981 को New Zealand में हुआ था। मैकुलम अपने तेज़ स्कोर के लिए जाने जाते हैं। खास कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक बनाने के लिए। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट में इनको सबसे सफल बल्लेबाज़ माना जाता है और इनकी कप्तानी सबसे सफल कप्तानी मानी जाती है। मैक्कुलम के नेतृत्व में न्यूज़ीलैंड 2015 में क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भी पहुँच गयी थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया से इस टीम को हार मिली जहाँ ऑस्ट्रेलिया ने इनको 7 विकेट से हराया। 2012 में टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ 123 रन बनाने वाले न्यूज़ीलैंड के किसी एक खिलाड़ी द्वारा बनाया गया यह उचतम स्कोर है। मॅक्कुलम भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 302 रन बनाये थे जो न्यूज़ीलैंड के टेस्ट इतिहास में तिहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाडी भी हैं। यह स्कोर इन्होने 18 फ़रवरी 2014 को बनाया था। मॅक्कुलम के नाम एक साल में 1000 रन बनाने का भी रिकॉर्ड है न्यूज़ीलैंड के तरफ से। इनके पास सबसे तेज़ 150 रन बनाने का रिकॉर्ड भी है जो इन्होने टेस्ट क्रिकेट में बनाया था। 22 दिसंबर 2015 को मैकुलम ने घोषणा की कि वह जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लेंगे। अपने आखरी मैच में कप्तान रहते हुवे टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन (170) बनाये और शतक बनाने वाले पहले कप्तान भी बने। मैकुलम ने 24 फ़रवरी 2016 को सभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया और अपने भाई के साथ घरेलु अस्तर पर मैच खेलने लगे। 
मैकुलम ने अगस्त 2019 को क्रिकेट के सभी रूपों से सन्यास ले लिया। 
यह 22BET जो ऑनलाइन स्पोर्ट्स बेटिंग वेबसाइट है के ब्रांड अम्बेस्डर हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय इतिहास में पहला शतक बनाने वाला खिलाड़ी | First Century man of Indian cricket

भारत का पहला Engineer कौन है