Posts

Showing posts with the label दुनिया का पहला touchscreen मोबाइल | World's first touchscreen mobile

दुनिया का पहला touchscreen मोबाइल | World's first touchscreen mobile

Image
जब मोबाइल का अविष्कार हुवा था तो उसमे physical बटन्स आते थे जो बहुत बड़े बड़े होते थे और मोबाइल का साइज भी बहुत बड़ा होता था, मोटा और बहुत वजनी भी होता था। जिसको संभालना भी एक जिम्मेदारी वाला काम था। समय के साथ साथ बहुत सी कंपनियों का ध्यान मोबाइल की तरफ और इसके भविष्य की तरफ गया। जिससे कंपनियों ने अपना दिलचस्पी दिखायी। फिर मोबाइल की दुनिया में तरक्की हुइ और इसके आकर और वजन में परिवर्तन हुवा। दशकों तक मोबाइल के फिजिकल बटन ने मोबाइल की दुनिया में राज किया। फिजिकल बटन की दुनिया में कुछ कंपनियों ने बदलाव किया और मोबाइल के लिए Qwerty की बोर्ड का आविष्कार किया जिसे हम कंप्यूटर की बोर्ड भी कहते है। फिर एक इंकलाब आया बिना बटन के मोबाइल का जिसको टचस्क्रीन के नाम से जाना जाता है। शुरुआत में कुछ कम्पनीज टचस्क्रीन के साथ भी फिजिकल key बोर्ड का इस्तेमाल करते थे। धीरे धीरे वो भी ख़तम हो गया।  पहला Touchscreen मोबाइल  समय के साथ साथ ज़रूरत के हिसाब से हर चीज़ में बदलाव आता है तो मोबाइल में भी बदलाव आया                       ...