IPL 2023 कौन सी टीम जीती | Winner of 2023 IPL Match

2023 IPL मैच किस टीम ने जीता 


2023 का IPL मैच का फाइनल 29 मई 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इंडियन प्रीमियम लीग के schedule के हिसाब से 2023 का फाइनल मैच 28 मई को खेला जाना था लेकिन उस समय यहां पे बारिश होने लगी जिसकी वजह से मैच को स्थगित कर के एक दिन आगे बढ़ा के 29 मई 2023 को करना पड़ा। 2023 IPL का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बिच खेला गया। इस दिन भी मैच के दौरान बारिश शुरू हो गयी थी जिससे मैच बहुत प्रभावित हुवा। 

बारिश के बाद मैच थोड़ा देर से शुरू हुआ जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता लेकिन इसने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। गुजरात टाइटंस पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आयी और 20 ओवर में 4 विकेट्स गंवा के 214 रन बनाई। गुजरात की तरफ से सबसे ज़्यादा रन साई सुदर्शन (96 रन) ने बनाए उसके बाद दूसरे नंबर पर ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ि थे रिद्धिमान साहा जिन्होंने 54 रन बनाये। बारिश की वजह से मैच बाधित हुआ जिसके वजह से इसमें संशोधन करना पड़ा। संशोधन के बाद चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला मैच को जितने के लिए। 

Innings (पारी) की शुरुआत

गुजरात टाइटंस की पारी 

गुजरात ने बैटिंग के लिए सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और शुभम गिल को भेजा जिन्होंने साझेदारी में 5.2 ओवर में 50 रन बनाए। यह टीम बिना विकेट के 62 रन बना चुकी थी उसके बाद पावर प्ले में पहला विकेट गिल का गिरा। धोनी ने गिल को रविंद्र जडेजा की गेंद पर स्टंपिंग कर के आउट किया। गिल 20 गेंद पर 39 रन बनाए। 
14 ओवर ख़त्म होने तक गुजरात का स्कोर 2 विकेट पर 131 रन था इसके बाद पांडेय ने सुदर्शन के साथ मिल कर 5 ओवर में 81 रनों की साझेदारी की। इस तरह गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। 

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी 

बारिश की वजह से चेन्नई को मैच के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ा और समय की कमी की वजह से मैच को 15 ओवर किया गया जिसमे 171 रन का लक्ष्य मिला। चेन्नई की तरफ से सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने 4 ओवर में 52 रन की साझेदारी की। पहले विकेट के रूप में गायकवाड़ मिले। इसके बाद कॉनवे उसी ओवर में अहमद की गेंद पर मोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हो गए। शिवम् दुबे ने अजिंक्य रहाणे के साथ 10.5 ओवर में 117 रन तक पहुँचाया। इसके बाद कप्तान धोनी आए जो शर्मा की गेंद पर डेविड मिलर द्वारा पहली ही गेंद पर आउट हो गए। आखरी गेंद तक यह मैच रोमांचित बना रहा। चेन्नई को आखरी 2 गेंद पर 10 रन चाहिए थे। रविंद्र जडेजा स्ट्राइक पे थे। मोहित शर्मा के आखरी दो गेंद के पहले गेंद पर जडेजा ने एक छक्का मारा और आखरी गेंद पर 4 रन बना के मैच को चेन्नई की झोली में डाल दिया। 
यह चेन्नई सुपर किंग्स का 5वां आईपीएल ख़िताब था। इस मैच में कन्वे को प्लेयर ऑफ़ दी मैच चुना गया। 

इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स ने 2023 का आईपीएल मैच अपने नाम करते हुए 5 विकेट से जीत लिया।  

"आईपीएल को जिस रोमांचक के लिए जाना जाता है वो रोमांचक इस मैच में देखने को मिला " 



Comments

Popular posts from this blog

भारतीय इतिहास में पहला शतक बनाने वाला खिलाड़ी | First Century man of Indian cricket

IPL का पहला शतक | first century in IPL

भारत का पहला Engineer कौन है