भारतीय इतिहास में पहला शतक बनाने वाला खिलाड़ी | First Century man of Indian cricket

भारत का पहला शतक बनाने वाला खिलाड़ी पूरी दुनिया के साथ साथ भारत में भी क्रिकेट की शुरुवात टेस्ट से हुई। इस शुरुवाती दौर में भारत ने भी बहुत से टूर्नामेंट विदेशी धरती पर और अपने धरती पर खेले जिसमे इसे जीत भी हासिल हुए और शिकस्त भी मिली। भारत के नाम क्रिकेट के इतिहास में बहुत रिकॉर्ड हैं जो पहली पहली बार हुवे हैं जिसमे से एक है रनों का शतक जो पहली बार किसी एक खिलाड़ी द्वारा बनाया गया वो हैं लाला अमरनाथ। इन्होने भारत की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहला शतक बनाया। इन्होने इंग्लैंड के खिलाफ 1933 में मुंबई जिमखाना में 118 रन की पारी खेली। लाला के शतक से दर्शकों के अंदर इतना उत्साह बढ़ गया था की वे खेल के मैदान में घुस गए और वहीँ पे फूल मालाओं से लाद दिए। लाला का जन्म 11 सितम्बर 1911 को अविभाजित भारत के कपूरथला में हुआ था। लाला भारत के पहले आलराउंडर भी थे जिनका बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में महारथ हासिल था। लाला ने क्रिकेट खेलने के अलावा चयनकर्ता, मैनेजर, कोच और प्रस्तोता के रूप में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इनको स्वतंत्र भारत का पहला कप्तान भी बनाया गया 1947-...