Posts

Showing posts with the label पहला Android मोबाइल कौनसा था

पहला Android मोबाइल कौनसा था | World's first android mobile

Image
 दुनिया का पहला Android मोबाइल कौनसा था HTC Dream इस मोबाइल कंपनी के बारे में आज के समय में बहुत ही कम लोग जानते होंगे लेकिन सच यह है की उस समय इसका बहुत ज़्यादा बोलबाला था। यह कंपनी अपने मोबाइल के Durability के लिए भी जानि जाती थी लेकिन आज इसका हाल Nokia कंपनी से भी बुरा हो गया है। बहुत कम ही इसके प्रोडक्ट मार्किट में मिलते हैं। वो कंपनी है HTC. HTC कंपनी ने ही अपना और दुनिया का पहला Android मोबाइल लॉंच किया था जिसका मॉडल नाम था HTC Dream .जो September 2008 में लांच हुवा था। इससे पहले सबसे ज़्यादा कोई OS मार्किट में चलता था तो वो है Symbian जो सिर्फ Nokia के मोबाइल में ही मिलता था। Blackberry का भी मोबाइल की दुनिया में दबदबा था लेकिन उस समय हर कोई इस कंपनी के मोबाइल नहीं ले सकता था क्यूंकि इसके मोबाइल के मूल्य Nokia की तुलना में बहुत ज़्यादा होता था इसीलिए हर कोई इसको नहीं ले पाता था। Nokia के मोबाइल अच्छे फीचर के साथ  कम मूल्य में मिल जाते थे। Nokia का कोई सीरीज सबसे ज़्यादा चला था तो वो था N series जो उस समय पूरी दुनिया पर राज करता था।  HTC Dream पहला Android मोबाइल...