दुनिया का पहला Android मोबाइल कौनसा था
HTC Dream
इस मोबाइल कंपनी के बारे में आज के समय में बहुत ही कम लोग जानते होंगे लेकिन सच यह है की उस समय इसका बहुत ज़्यादा बोलबाला था। यह कंपनी अपने मोबाइल के Durability के लिए भी जानि जाती थी लेकिन आज इसका हाल Nokia कंपनी से भी बुरा हो गया है। बहुत कम ही इसके प्रोडक्ट मार्किट में मिलते हैं। वो कंपनी है HTC. HTC कंपनी ने ही अपना और दुनिया का पहला Android मोबाइल लॉंच किया था जिसका मॉडल नाम था HTC Dream .जो September 2008 में लांच हुवा था। इससे पहले सबसे ज़्यादा कोई OS मार्किट में चलता था तो वो है Symbian जो सिर्फ Nokia के मोबाइल में ही मिलता था। Blackberry का भी मोबाइल की दुनिया में दबदबा था लेकिन उस समय हर कोई इस कंपनी के मोबाइल नहीं ले सकता था क्यूंकि इसके मोबाइल के मूल्य Nokia की तुलना में बहुत ज़्यादा होता था इसीलिए हर कोई इसको नहीं ले पाता था। Nokia के मोबाइल अच्छे फीचर के साथ कम मूल्य में मिल जाते थे। Nokia का कोई सीरीज सबसे ज़्यादा चला था तो वो था N series जो उस समय पूरी दुनिया पर राज करता था।
HTC Dream पहला Android मोबाइल
इस मोबाइल के फीचर क्या थे आइये जानते है-
Display - यह मोबाइल TFT डिस्प्ले के साथ आता था जिसका साइज था 3.2 inches और पिक्सेल्स थे 320x480 जिसमे 180 ppi डेंसिटी थी।
OS - यह Android के 1.6 (Donut) पे काम करता था जिसमे चिपसेट था Qualcomm MSM7201A
Memory - इसमें इंटरनल मेमोरी 256 MB थी और RAM था 192 MB का
Camera - इसका camera 3.15 MP था जो सिर्फ Main कैमरा था इसमें SELFIE कैमरा नहीं था
Battery - इसमें 1150 mAH Li-ion का बैटरी इस्तेमाल किया गया था जो रिमूवेबल था जिसकी बैटरी निकल जाती थी।
android mobile के लिए लिंक पे क्लिक कीजिये
Comments
Post a Comment